अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का बदला नाम और नक्शा, मुस्लिमों से ज्यादा हिंदू समुदाय ने दिया चंदा

संजय शर्मा

• 09:19 AM • 14 Oct 2023

Uttar Pradesh News : अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के गर्भ गृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी जहां जोरों…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के गर्भ गृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी जहां जोरों पर चल रही है. राम मंदिर का निर्माण कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है. वहीं अयोध्या से सटे धन्नीपुर में पांच एकड़ भूमि पर मस्जिद (Dhannipur Mosque) का निर्माण छह महीने बाद शुरू होने के आसार बन रहे हैं. इसके पीछे सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की दलील है कि धन की कमी है. इसके अलावा मस्जिद के लिए प्रस्तावित आधुनिक वास्तु और स्थापत्य कला डिजाइन की बजाय अब अरब की पारंपरिक स्थापत्य कला के मुताबिक बनाने पर सहमति बनी है.

यह भी पढ़ें...

मस्जिद का अब तक क्यों नहीं शुरू हो पाया निर्माण

नए डिजाइन जा नक्शा पास कराने की कवायद शुरू कर दी गई है. पिछला नक्शा पास कराने में 80 लाख रुपए फीस के तौर पर खर्चने की बात थी. अब मस्जिद का नाम भी बदलने पर बोर्ड की मुहर लग चुकी है. अब इस मस्जिद का नाम मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद होगा. पहले इसका नाम स्वाधीनता संग्राम सेनानी मौलाना अहमदुल्ला शाह मस्जिद रखा गया था. लेकिन इस नाम पर चंदा उतना नहीं मिल पा रहा था. लिहाजा अब पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के नाम पर मस्जिद का नामकरण किया गया है.

धन्नीपुर मस्जिद का नाम और नक्शा बदला

देश की सभी मस्जिदों के संगठन ऑल इंडिया राबता-ए-मसाजिद एआईआरएम के सम्मेलन में नए नामकरण का फैसला लिया गया. मस्जिद का नाम पैगंबर हजरत मोहम्मद और उनके अब्बा के नाम पर ‘मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद’ होगा. मस्जिद के पाँच दरवाजों के नाम पैगंबर मोहम्मद और उनके उत्तराधिकारी चार खलीफाओं- हजरत अबू बकर, हजरत उमर, हजरत उस्मान और हजरत अली के नाम पर होंगे. मध्य पूर्व और अरब देशों में बनी मस्जिदों की तर्ज पर पाँच मीनारें और गुंबद बनाए जाएंगे.

हिंदू समुदाय ने दिया सबसे ज्यादा चंदा

बीजेपी नेता हाजी अरफात शेख की पहल पर मुंबई के शारदा रंगभवन में विभिन्न मुस्लिम संप्रदायों के एआईआरएम सम्मेलन में वरिष्ठ मौलवियों ने भागीदारी की. नवंबर 2022 में मस्जिद ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने बताया था कि, ‘अगस्त 2020 में मस्जिद निर्माण में सहयोग के लिए बैंक डिटेल जारी किए गए थे. लगभग साल भर पहले तक बैंक खाते में 40 लाख रुपए चंदा आया था.चंदे का करीब 30% हिस्सा कॉर्पोरेट से आया है. बाकी 70 फीसदी में 30% मुस्लिम समुदाय से और 40% हिंदू समुदाय की तरफ से आया.’

    follow whatsapp