अयोध्या का राम जन्मभूमि मंदिर कैसा दिखेगा? सामने आया नया वीडियो

यूपी तक

• 02:52 PM • 13 Feb 2022

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बताया गया है कि अयोध्या का राम जन्मभूमि मंदिर कैसा…

UPTAK
follow google news

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बताया गया है कि अयोध्या का राम जन्मभूमि मंदिर कैसा दिखेगा.

यह भी पढ़ें...

इस वीडियो को ट्वीट करते हुए ट्रस्ट ने बताया है, “आप सबको निश्चित ही यह उत्कंठा रहती होगी कि प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनने पर कैसा दिखेगा. आपको इस भव्य और दिव्य कृति का पूर्वाभास देने के लिए हमने एक 3D वीडियो के माध्यम से उसे प्रदर्शित करने का प्रयास किया है. जय श्री राम!”

बता दें कि राम मंदिर के निर्माण कार्य का तीसरा चरण जनवरी महीने में शुरू हो गया है और इसके मई तक पूरा हो जाने की संभावना है.

ट्रस्ट की तरफ से जारी एक हालिया बयान में कहा गया कि दिसंबर 2023 तक भक्तों को भगवान श्रीराम के दर्शन का अवसर मिल सकेगा.

बयान के अनुसार मंदिर की मजबूती को ध्यान में रखते हुए दक्षिण भारत के सबसे मजबूत प्राकृतिक ग्रेनाइट पत्थर का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया है. ग्रेनाइट पत्थर के साथ ‘प्लिंथ’ का निर्माण कार्य 24 जनवरी को शुरू हो गया. इस प्रकार तीसरे चरण का निर्माण कार्य औपचारिक रूप से शुरू हो गया है.

मंदिर भवन के लिए आधार का काम करने वाले चबूतरे पर मंदिर के मुख्य ढांचे का निर्माण किया जाएगा. ‘प्लिंथ’ (चबूतरे) के निर्माण में 5 फुट, 2.5 फुट और 3 फुट आकार के करीब 17,000 ग्रेनाइट पत्थरों का उपयोग किया जाएगा. हर ऐसे पत्थर का वजन करीब 2.50 टन है. ग्रेनाइट पत्थर लगाने का काम मई तक पूरा हो जाने की संभावना है.

‘प्लिंथ’ का काम पूरा होने के बाद मंदिर के मुख्य ढांचे का वास्तविक निर्माण शुरू होगा. लार्सन एंड टुब्रो कंपनी मंदिर का निर्माण कार्य कर रहा है और टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स इस कार्य में उसकी मदद कर रहा है.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के 9 नवंबर, 2019 के फैसले के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को फरवरी 2020 में मंदिर निर्माण का कार्यभार दिया गया था.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

अयोध्या: देखिए, अबतक बनकर कितना तैयार हुआ राम मंदिर, यूट्यूब पर 3D मूवी भी हुई रिलीज

    follow whatsapp