आजमगढ़: धार्मिक मंच पर बार-बालाओं के डांस का अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया ये एक्शन

राजीव कुमार

• 01:29 PM • 15 Oct 2023

आजमगढ़ के जहानागंज थाना अंतर्गत मुस्तफाबाद गांव में धार्मिक मंच पर बार-बालाओं द्वारा अश्लील डांस करने का वीडियो सामने आया है.

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक धार्मिक मंच पर बार-बालाओं के डांस का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद वीचपी कार्यकर्ताओं की शिकायत पर डांस को बंद करने के आदेश के साथ ही पुलिस ने आयोजकों पर मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें...

आजमगढ़ के जहानागंज थाना अंतर्गत मुस्तफाबाद गांव में धार्मिक मंच पर बार-बालाओं द्वारा अश्लील डांस करने और उसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है.

बताया गया है कि शनिवार रात मुस्तफाबाद में रामलीला के मंच पर राम दरबार में बार-बालाओं द्वारा अश्लील डांस घंटों तक किया गया. जिसका स्थानीय लोगों ने वीडियो भी बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. किसी भी धार्मिक मंच पर अश्लीलता फैलाने के लिए बने सख्त कानून का उल्लंघन, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा इस पर एतराज करने के प्रकरण में पुलिस द्वारा बार-बालाओं के डांस पर सख्त रोक लगाते हुए आयोजकों के खिलाफ कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

इस पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए एसपी सिटी आजमगढ़ ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया हैू, जिसमें रामलीला के मंच पर कुछ युवतियां अश्लील डांस करती नजर आ रही हैं.

यह वीडियो मुस्तफाबाद ग्राम थाना जहानागंज का बताया गया है. थाना जहानागंज में इस प्रकरण में आयोजकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. कहीं पर भी धार्मिक मंच पर अगर कहीं पर भी अश्लील डांस हुआ, तो आयोजकों के विरुद्ध कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp