उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बुधवार दोपहर एक बजे डीएम और एसपी निरीक्षण को पहुंचे. उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा. जेल परिसर में अचानक इतनी फोर्स और डीएम-एसपी के पहुंचने से हड़कंप मच गया. जेल के निरीक्षण के साथ-साथ मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari News) के बैरक की भी सघन तलाशी कराई गई. हालांकि, कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. डीएम ने जेल प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई के भी निर्देश दिए.
ADVERTISEMENT
डीएम-एसपी सीधे मुख्तार (Mukhtar Ansari) की बैरक में पहुंचे, जहां उन्होंने बैरक की सधन तलाशी ली. साथ ही जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र (Vijay Mishra), पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति (Brijesh Prajapati) के बैरक की भी तलाशी ली गई.
डीएम ने करीब डेढ़ घंटे के समय में जेल में गहराई से निरीक्षण किया. डीएम ने महिला बैरक का निरीक्षण कर जेल में बंद कैदियों से उनकी समस्याएं भी पूछीं और जेल प्रशासन को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए. इस दौरान एसपी और बड़ी संख्या में पुलिस स्टाफ मौजूद रहा. निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन में हड़कंप मचा रहा.
बांदा के डीएम अनुराग पटेल ने बताया कि मंडल कारागार का रूटीन निरीक्षण एसपी के साथ किया गया. निरीक्षण जैसा होता रहा है वैसे ही किया गया है. पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी, विजय सिंह, बृजेश प्रजापति की बैरक की सघन तलाशी ली गई. साथ ही अन्य बंदियों के बैरकों की भी सघन तलाशी ली गई है.
उन्होंने आगे बताया कि पाकशाला, अस्पताल, महिला बैरक, किचेन आदि भी देखा गया. तलाशी में कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. महिला बैरक के पास साफ-सफाई के लिए कहा गया है.
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की इलाहाबाद HC ने अग्रिम जमानत याचिका की खारिज
ADVERTISEMENT