‘मेरे पति का भाभी से नाजायज संबंध, तीन तलाक की देता है धमकी’, महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक बार फिर कथित तौर पर दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. यहां एक महिला का आरोप है…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक बार फिर कथित तौर पर दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. यहां एक महिला का आरोप है कि उसके पति का अपनी भाभी से नाजायज संबंध है. जिस कारण उसके पति अपनी भाभी के कहने पर उससे मारपीट करता है. आरोप है कि पति महिला को तीन तलाक की धमकी देता है और भाभी दूसरी शादी करवाने को बोलती है.

यह भी पढ़ें...

पीड़ित महिला ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को आपबीती बताकर सुनाकर मामले में न्याय की गुहार लगाई है. एसपी भी महिला की आपबीती सुनकर हैरान हो गए. उन्होंने महिला को न्याय का भरोसा दिया है. साथ ही थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

तिंदवारी थाना इलाके की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसका निकाह 3 साल पहले बबेरू के हरदौली गांव में हुआ था. पति ने दहेज को लेकर पीड़िता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति पर दहेज उत्पीड़न का केस भी दर्ज कराया था. सुलह के बाद दोनों साथ रहने के लिए तैयार हुए, लेकिन पति फिर भी प्रताड़ित कर रहा है.

पीड़िता का आरोप है उसके पति का अपनी भाभी से नाजायज संबंध है. जिस कारण उसके पति अपनी भाभी के कहने पर उससे मारपीट करता है. महिला जब ससुराल गई तो वहां ताला लगा मिला. सुबह ससुरालियों ने मारपीट कर भगा दिया. पीड़ित ने मामले में एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

एसपी अभिनंदन ने मामले में बातचीत के दौरान बताया कि एक महिला पति पर दहेज को लेकर शिकायत करने आई थी. हालांकि, उसका पहले से दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज है, उसमें विवेचना की जा रही है. आज उसने पति पर तमाम आरोप लगाए हैं. उसको न रखने और किसी महिला के कहने पर प्रताड़ना आदि के संबंध में थाना को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. महिला को हर हाल में न्याय दिया जाएगा.

    follow whatsapp