बांदा: शराब के नशे में धुत युवती ने राहगीरों पर चलाया ईंट-पत्थर, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले (Banda News) में शराब के नशे में धुत युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले (Banda News) में शराब के नशे में धुत युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कोतवाली के बाहर युवती ईंट-पत्थर लेकर राहगीरों को मारती नजर आई. मौजूद पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही. घंटों हंगामा चलता रहा और तमाशबीनों की भीड़ लगी रही.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक युवती शहर कोतवाली इलाके की रहने वाली है. मामला शहर कोतवाली के बाहर का है. जहां बुधवार रात शराब के नशे में धुत एक युवती ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां दीं. कोई कुछ बोले उससे पहले युवती पत्थर उठाकर लोगों को मारने को दौड़ पड़ती है. हालांकि, इस दौरान थाना के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हिम्मत नहीं दिखाई. लोगों के साथ पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग बांदा पुलिस को टैग कर युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि युवती शहर कोतवाली क्षेत्र की एक मुहल्ले की रहने वाली है.

मामले को लेकर SHO कोतवाली नगर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. अस्पताल में भर्ती करके इलाज कराया जा रहा है. लड़की की जानकारी जुटाई जा रही है.

बांदा में दरिंदगी! पड़ोसी युवक ने 8 साल की बच्ची के साथ किया ‘रेप’, केस दर्ज

    follow whatsapp