ADVERTISEMENT
यूपी के बांदा में आवारा सांडों का बीच सड़क पर ‘तांडव’ देखने को मिला है.
इस दौरान दोनों सांड आपस में वर्चस्व की जंग लड़ते हुए दिखाई दिए, जिससे इलाके में काफी समय तक अफरा-तफरी का माहौल मच गया.
बता दें कि दोनों सांड आपस में लड़ते-लड़ते एक बाइक सवार से भिड़ गए, जिससे वह नीचे जमीन पर गिर गया. हालांकि उसे कोई चोट नहीं आई.
वहीं आसपास से गुजरने वाले लोग भी अपना बचाव करते नजर आए और साइड से आवाजाही करते दिखाई दिए.
इस घटना को लेकर स्थानीय लोग पालिका प्रशासन की लापरवाही मान रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद पालिका प्रशासन ऐसे जानलेवा जानवरों पर ध्यान नहीं दे रहा है.
आपको बता दें कि इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT