बरेली जिले में समलैंगिक प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है. थाना कोतवाली क्षेत्र की रहनी वाली एक युवती की फेसबुक पर 2016 में उन्नाव की रहनी वाली युवती से दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे दोनों युवतियों में मेलजोल बढ़ गया और वे साथ रहने लगीं.
ADVERTISEMENT
दोनो युवतियां अपना घर बार छोड़कर एक किराए के मकान में साथ में रहने लगीं. जब दोनों युवतियां के घर वालो को इस रिश्ते की खबर लगी तो उन लोगों ने इस रिश्ते का विरोध किया. लेकिन घर वालों की विरोध के बाद भी दोनों युवतियां ने एक दूसरे साथ नहीं छोड़ा.
कुछ दिनों पहले दोनो लड़कियों ने एसएसपी को सूचित किया कि हम दोनों युवतियां बालिग हैं. अपना अच्छा-बुरा जानते हैं, इसलिए हम दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया है.
शुक्रवार रात में उन्नाव की रहने वाली युवती अपनी प्रेमिका के पास पहुंच गई और दोनों युवतियों ने कहीं दूर जाकर रहने का फैसला कर लिया. बरेली की रहने वाली युवती के घर वालों को इसकी भनक लगी तो मौके पर जाकर स्थानीय पुलिस पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों युवतियों और परिवार वालों को लेकर कोतवाली आ गई, जहां पर दोनों युवतियां साथ रहने पर अड़ी रहीं.
बरेली की रहने वाली युवती के परिवार वाले फिलहाल इस रिश्ते के लिए मान गए हैं. वहीं उन्नाव की रहने वाली युवती के परिजनों को पुलिस ने कोतवाली बुलाया है.
सीओ प्रथम श्वेता यादव ने बताया कि दोनों युवतियां साथ रहना चाहती हैं. इनमें एक की उम्र 23 वर्ष तो दूसरे लड़की की उम्र 25 वर्ष है. बरेली की युवती के परिवार से बात हो गई है. उन्नाव से दूसरी युवती के परिजनों को बुलाया गया है. उनके आने के बाद दोनों युवतियों को उनकी मर्जी के मुताबिक जाने दिया जाएगा. दोनों बालिग हैं और पढ़ी-लिखी हैं.
बरेली: शाकाहारी लोगों को दे दिया नॉनवेज सूप, शिकायत करने पर उनके साथ हुई मारपीट? मचा बवाल
ADVERTISEMENT