उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly News) जिले में कावड़ियों पर लाठीचार्ज की घटना के बाद तमंचे से फायरिंग करते हुए 2 युवकों का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भीड़ में दो लोग कमर से तमंचा निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं और देखते-देखते हवाई फायरिंग करके फरार हो जाते हैं. यह वीडियो बरेली के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अनेकों ग्रुपों में खूब वायरल हो रहे हैं. वीडियो को संज्ञान लेते हुए पुलिस-प्रशासन ने भी जांच शुरू कर दी है. आरोपी युवकों की पहचान की जा रही है.
ADVERTISEMENT
दहशत फैलाने के लिए किया फायर
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो युवक भीड़ से निकल कर सड़क के बीच में आ जाते हैं और अचानक ही कमर से तमंचा निकाल कर फायर कर देते हैं. यह दोनों युवक कहां से आए और कहां के रहने वाले हैं, इसकी पहचान में खुफिया विभाग और पुलिस की टीम लगी हुई है.
वहीं दूसरी ओर एसपी राहुल भाटी ने बताया कि वीडियो को संज्ञान लेकर जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे, उनके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी. फायरिंग करते हुए वीडियो में कौन लोग हैं, इनकी पहचान की जा रही है.
बरेली के एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि इस तरह का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें दो व्यक्ति अपने हाथ में तंमचा लेकर हवाई फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
घटना के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी का ट्रांसफर
बता दें कि रविवार को बरेली स्थित पुराना शहर के मोहल्ला जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल हुआ था, जिसके चलते पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना के बाद यूपी सरकार ने 10 जिलों के पुलिस प्रमुख बदल दिए. इसमें बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी का भी ट्रांसफर कर दिया गया. फिलहाल, प्रभाकर चौधरी को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का कमांडेंट बनाया गया है.
ADVERTISEMENT