बरेली: ‘लब पे आती है दुआ…’, स्कूल में इक़बाल की नज़्म गाने पर हंगामा, रो पड़ीं प्रिंसिपल

बरेली के सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा बच्चों को आलमा इकबाल की नज्म- ‘लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी, ज़िंदगी शमाकी सूरत…

UPTAK
follow google news

बरेली के सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा बच्चों को आलमा इकबाल की नज्म- ‘लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी, ज़िंदगी शमाकी सूरत हो ख़ुदाया मेरी!, मिरे अल्लाह! बुराई से बचाना मुझ को, नेक जो राह हो उस रह पे चलाना मुझ को’ का वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को आरोपी शिक्षामित्र को फरीदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है कि बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में शिक्षक वजरुउद्दीन बच्चों को इकबाल की ‘लब पे आती है दुआ…’ नज्म पढ़ा रहे थे. जिसकी शिकायत विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने शिक्षा विभाग में की थी.

साथ ही हिंदू परिषद के नेताओं ने मामले में पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आरोपी शिक्षक वजरुउद्दीन को तुरंत सस्पेंड कर दिया. बता दें कि स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ भी FIR भी दर्ज की गई है.

बरेली प्रेस वार्ता के दौरान यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अगर इस तरह का वाकया होता है तो तुरंत ही कार्रवाई की जाएगी. जैसा सिलेबस में निर्धारित शासन की ओर से किया गया है उसी प्रकार से ही प्रार्थना स्कूलों में कराई जाएगी.

शिक्षक वजरुउद्दीन ने क्या कहा?

वजरुउद्दीन ने कहा कि मैंने उनके वोट नहीं बनाया. (दुआ) यह तो हमारे सिलेबस में है, कोर्स में है. बच्चों को हर क्लास में किताब दी जाती है. 247 बच्चे हैं- मुस्लिम (122), हिंदू. अगर कोई बच्चा खड़ा हो जाता है और कहता है कि सर हम भी पढ़ेंगे, तो हम कहते हैं कि आप भी पढ़ लो. दुआ को दुआ के तरीके से पढ़ाया जाएगा. सूर्य नमन सुबह इस तरीके से होता है प्रार्थना होती है सुबह पौने नौ बजे. वह शक्ति दो दयानिधी…. लब पे दुआ…मतलब है कि सिलेबस में है…सिलेबस में हटके कोई काम कराते, तो जिम्मेदार होते. अगर सिलेबस में नहीं होता तो दिक्कत होती.

वहीं , प्रिंसिपल नाहिर सिद्दीकी ने कहा कि मैं 13 तारीख से लेकर कल तक मेडिकल पर थीं, जो हुआ है यह मेरे पीछे हुआ है. अब वजरुदीन जो नब्ज पढ़ाई है. मैंने देखा तो नहीं कैसे पढ़ाई है क्या कराया है. प्रार्थना वह ही कराते हैं क्योंकि पैर से मैं विकलांग हूं, चला जा नहीं सकता है. प्रार्थना होती है आंगन में.

विश्व हिंदू परिषद के नेता सोमपाल ने कहा कि इस्लामिक तरीके से बच्चों को पढ़ा रहे थे जो प्रार्थना होती है. वह कह रहे थे वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो मिला था फिर हमने इस पर कार्रवाई कराई.

वीएचपी का आरोप, सरकारी स्कूल में हो रही थी ‘मदरसे वाली प्रार्थना’, प्रिंसिपल सस्पेंड

    follow whatsapp