अयोध्या के निर्माणीधीन भव्य राम मंदिर में भदोही जेल के बंदी बुनकरों के हाथ से बनी कालीन और वाल हैंगिंग लगाई जाएगी. इसके लिए भगवान श्रीराम, सीता और हनुमान की तस्वीरों वाली वाल हैंगिंग को जेल के बंदी बुनकर तैयार कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
भदोही जिले के डीएम के पहल पर जिला जेल में तैयार हो रही वाल हैंगिंग 15 जनवरी से पहले अयोध्या पहुंच जाएगी. इसके लिए बंदी बुनकर उत्साहित होकर दिन रात इस रामकाज में जुटे हुए हैं.
कालीन नगरी भदोही पूरे विश्व में अपने खूबसूरत कालीनों के लिए प्रसिद्ध है. अमेरिका के व्हाइट हाउस से लेकर देश के नए संसद भवन तक की शोभा भदोही की कालीन बढ़ा रही है, लेकिन अब भदोही के बुनकरों के हाथ से बनी कालीन अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की शोभा बढ़ाएगी. इसके लिए भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने पहल करते हुए कालीनों का निर्माण शुरू कराया है.
इन कालीनों का निर्माण किसी बड़ी कंपनी नहीं, बल्कि योगी सरकार द्वारा शुरू की गई है. एक जिला-एक उत्पाद के तहत भदोही जेल में शुरू किए गए कालीन कारखाने में बंदी बुनकरों के द्वारा तैयार की जा रही है.
मंदिर के लिए दो कालीन बनाए जाएंगे, जिसमें एक बिछाने और दूसरा वाला हैंगिंग के लिए उपयोग किया जाएगा. हैंडमेड वाल हैंगिंग पर भगवान श्रीराम, सीता और हनुमान की तस्वीरों को वूल से जेल के बंदी बुनकर तैयार कर रहे हैं. भगवान के तस्वीरों वाली वाल हैंगिंग को 15 जनवरी से पहले अयोध्या मंदिर न्यास को भेंट किया जाएगा. जिसके लिए जिला जेल में बंदी बुनकर और डिजाइन दिन रात एक कर तैयार करने में जुटे हैं.
राम मंदिर के लिए कालीन बनाने वाले बुनकर खुद को बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. बंदी बुनकरों का कहना है कि वो खुद को बेहद भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें रामकाज का अवसर जेल में रहते हुए मिला है.
गौरतलब है कि देश में राम मंदिर निर्माण के दौरान कालीन उद्योग को भी अध्यात्म से जुड़े कालीनों को बनाने का आइडिया मिला और हाल ही में जब सीएम योगी आदित्यनाथ भदोही के कारपेट एक्सपो में पहुंचे थे तो उन्होंने अयोध्या राम मंदिर पर बनी कालीनों को देखकर बुनकरों की सराहना की थी. ऐसे में अयोध्या राम मंदिर में कालीन लगाये जाने को लेकर कालीन उद्यमी भी उत्साहित हैं.
ADVERTISEMENT