उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi News) में दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने के मामले में दो मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई. डीएम गौरांग राठी ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की राशि देने की स्वीकृति दी.
ADVERTISEMENT
मृतक शिव पूजन,जय देवी के परिजनों को ये आर्थिक सहायता राशि मिलेगी. कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतकों के परिजनों को ये राशि दी जाएगी.
बता दें कि औराई थाना क्षेत्र में रविवार को एक दुर्गा पूजा पंडाल में ‘हैलोजन लाइट’ के अधिक गर्म होने के कारण लगी आग में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में 70 अन्य लोग घायल हुए.
हादसे में कुल 75 लोग घायल हो गए थे, उनमें से जया देवी (45), अंकुश सोनी (12) और नवीन (10) की पहले ही मौत हो गई थी. बाद में आरती चौबे (48) और हर्षवर्धन (8) ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सोमवार को एक नई सूची जारी करते हुए बताया कि रविवार रात के इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी और फिलहाल कुल 70 मरीज़ (झुलसे हुए लोग) भदोही ,वाराणसी ,प्रयागराज के अस्पतालों में भर्ती हैं.
भदोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया की इस मामले में पूजा समिति के अध्यक्ष और सदस्यों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जिलाधिकारी ने बताया कि एक ‘हैलोजन लाइट’ के अधिक गर्म होने के बाद बिजली के तार में आग लग गई जो पूरे पंडाल में फैल गई. उनके अनुसार यह हादसा रात करीब साढ़े नौ बजे औराई थाने से 100 मीटर दूर नरथुआ गांव में हुआ.
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि औराई थाने में इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.
वहीं इस हादसे के बाद लखनऊ में सोमवार को जारी किए गए एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने दुर्गा पूजा सहित सभी धार्मिक आयोजनों से जुड़ी समितियों से पंडालों के निर्माण में विद्युत एवं अग्नि सुरक्षा मानकों का पूर्णतया पालन करने की अपील की है.
वाराणसी: दुर्गा पूजा पंडाल में गुफानुमा स्ट्रक्चर पर लगा बैन, भदोही हादसे के बाद एक्शन
ADVERTISEMENT