उत्तर प्रदेश की लोक गायिका मालिनी अवस्थी का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह रोते हुए एक युवक को चुप कराते हुए खुद भावुक नजर आ रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि लोक गायिका मालिनी अवस्थी गीत गा रही हैं और उन्हें एक युवक अपना हाथ जोड़ कर काफी ध्यान से सुन रहा है. महाराष्ट्र के नासिक क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान का यह वीडियो है.
ADVERTISEMENT
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है,
“जीवन में ऐसे अनुभव होते हैं जो इतना द्रवित कर देते हैं कि आप स्वयं अवाक रह जाते हैं. नासिक में कार्यक्रम के बीच मेरी निगाह श्रद्धा से सिर झुकाए हाथ जोड़े इस युवक पर पड़ी. इसकी तल्लीनता देख मैं इसके पास खिंची चली आई. आगे जो हुआ,वह देख आप भी रो देंगे. मेरा हृदय से आशीष है बालक को.”
वीडियो में नजर आ रहा है कि कार्यक्रम के बीच मालिनी अवस्थी युवक से उसका नाम पूछती हैं तो उसने अपना नाम सौरभ बताया. इसके बाद मालिनी अवस्थी युवक से पूछती हैं कि कहां के रहने वाले हों? इसके जवाब में युवक ने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है.
वीडियो में आगे दिख रहा है कि मालिनी अवस्थी युवक से पूछती हैं कि आप यहां (नासिक) में रहकर काम करते हों? इस सवाल के जवाब में युवक ने हां कहा. फिर थोड़ी देर बाद युवक रोने लगा और उसने मालिनी अवस्थी के पैर छू लिए.
युवक मालिनी अवस्थी से कहता है कि रउवा के बहुत बार टीवी पर देखले बानी छठ गीत गाते हुए…यह बोलते हुए युवक रोने लगा. इसके बाद मालिनी अवस्थी ने युवक से कहा कि मैं आपको छठ गीत भी सुनाऊंगी…फिर मालिनी अवस्थी ने रोते हुए युवक को चुप कराने की कोशिश की. फिर उसके बाद मालिनी अवस्थी गीत गाने लगीं.
ADVERTISEMENT