उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हो रहे उपचुनावों को लेकर सियासी दल एक्शन मोड में आ गए हैं. मैनपुरी लोकसभा (Mainpuri By-Election), रामपुर विधानसभा (Rampur Bypoll) और खतौली विधानसभा (Khatauli Bypoll) में हो रहे उपचुनावों को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.
ADVERTISEMENT
इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी उपचुनावों में जीत की योजना तैयार कर ली है. भाजपा ने अपने मंत्रियों को उपचुनावों की कमान सौंप दी है. तो जानते हैं कि भाजपा ने अपने किन-किन नेताओं को कौन-कौन से उपचुनाव क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी है.
मैनपुरी उपचुनाव में ये संभालेंगे जिम्मेदारी
समाजवादी पार्टी के सबसे ताकतवर गढ़ में से एक रहे मैनपुरी में भाजपा ने सेंधमारी मारने की योजना तैयार कर ली है. भाजपा ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में असीम अरुण, राकेश सचान और अपीत पाल को भाजपा का पताका फहराने की जिम्मेदारी सौंपी है तो वहीं प्रतिभा शुक्ला, जयवीर सिंह और संदीप सिंह को भी भाजपा ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की जिम्मेदारी दी है.
आपको बता दें कि मैनपुरी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तरफ से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) चुनावी मैदान में हैं तो वहीं भाजपा की तरफ से रघुराज सिंह शाक्य उम्मीदवार हैं.
रामपुर में इन्हें मिली जिम्मेदारी
रामपुर की विधानसभा सीट भी समाजवादी पार्टी का एक ताकतवर गढ़ रही है. सपा के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) से यह सीट जानी जाती है. भाजपा हर हाल में रामपुर की सीट फतह करना चाहती है. भाजपा ने मिशन रामपुर के लिए बलदेव औलख और जितिन प्रसाद को जिम्मेदारी दी है. इसी के साथ रामपुर विधानसभा उपचुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा ने सुरेश खन्ना, धर्मपाल सिंह को भी रामपुर की कमान सौंपी है.
बता दें कि रामपुर में भाजपा ने आकाश सक्सेना को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से आसिम राजा को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
खतौली में ये संभालेंगे जिम्मेदारी
खतौली विधानसभा के लिए भाजपा की तरफ से कपिल देव अग्रवाल, नरेश कश्यप, दिनेश खटीक और गुलाब देवी को जिम्मेदारी दी है. खतौली में सपा और रालोद का गठबंधन उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
खतौली विधानसभा उपचुनाव में रालोद उम्मीदवार मदन भैया चुनावी दंगल में भेजे गए हैं. मदन भैया सपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार हैं. दूसरी तरफ भाजपा ने खतौली उपचुनाव में राजकुमारी सैनी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
मैनपुरी उपचुनाव: धर्मेंद्र यादव बोले- ‘चाचा जी का पूरा आशीर्वाद रहेगा, परिवार एक है’
ADVERTISEMENT