UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. दिसंबर का महीना आते ही मौसम में ठंडक के साथ-साथ कोहरा भी छा गया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आगामी 16 दिसंबर को यूपी के कई जिलों में तापमान और गिर सकता है. कुछ क्षेत्रों में शीतलहर का असर तेज होगा, तो कहीं घना कोहरा देखने को मिल सकता है. यह ठंड खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है. तो जानिए किस जिले में पारा लुढ़केगा सबसे ज्यादा और कैसा रहेगा आपका मौसम.
ADVERTISEMENT
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, 16 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है. पश्चिमी यूपी के जिलों जैसे मेरठ, बरेली, मुजफ्फरनगर, और सहारनपुर में न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है. वहीं, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी जैसे पूर्वी यूपी के जिलों में भी हल्की ठंड के साथ सुबह घना कोहरा छाने की उम्मीद है.
जिन क्षेत्रों में शीतलहर का असर तेज रहेगा, वहां लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. IMD के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का सीधा असर यूपी के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनें और घर से बाहर कम निकलें. मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद प्रशासन ने भी लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
ADVERTISEMENT