कोई पैंतरा ना आया काम और अतुल की पत्नी निकिता यूं लगी बेंगलुरु पुलिस के हाथ, जानें पूरी Inside Story

संतोष शर्मा

15 Dec 2024 (अपडेटेड: 15 Dec 2024, 02:46 PM)

UP News: अतुल सुभाष की पत्नी निकिता घटना के बाद से ही गायब थी. निकिता की मां और भाई भी रात के समय अपना घर बंद करके फरार हो गए थे. मगर अब बेंगलुरु पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया है. इनके पकड़े जाने की पूरी कहानी अब सामने आ गई है.

UP News

UP News

follow google news

UP News: बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष मामले में बेंगलुरु पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अतुल सुभाष की पत्नी निकिता, सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अतुल के भाई ने बेंगलुरु में अपने भाई की मौत के मामले में उसकी पत्नी निकिता, सास और साले के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.  

यह भी पढ़ें...

दरअसल बेंगलुरु से पुलिस की 2 टीम जौनपुर आई थीं और मामले की जांच कर रही थीं. इसी दौरान जौनपुर स्थित अपने घर से अतुल सुभाष की सास और साले फरार हो गए थे. पत्नी निकिता का भी कुछ पता नहीं था. मगर पुलिस ने इन तीनों को खोज निकाला और तीनों को अरेस्ट कर लिया.

कैसे पड़की गई निकिता और निशा-अनुराग सिंघानिया

बेंगलुरु पुलिस की 2 टीम जौनपुर आईं. एक टीम जौनपुर में जांच करती रही और मामले से जुड़े कागजात को खंगालती रही तो दूसरी टीम अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा और साले अनुराग की तलाश में जुट गई. दरअसल निकिता घटना के बाद से ही गायब थी. मगर उसकी मां निशा और भाई अनुराग जौनपुर स्थित अपने घर पर ही थे. मगर रात के समय निकिता की मां और भाई गायब पर बैठकर फरार हो गए थे. ऐसे में पुलिस को अब इन तीनों की तलाश थी.

इसी बीच बेंगलुरु पुलिस की टीम ने उस MNC में फोन किया, जहां निकिता काम करती थी. वहां पुलिस टीम ने निकिता का नंबर लिया और उसके बारे में जानकारी ली. निकिता का नंबर ट्रैक किया गया. नंबर की लोकेशन गुरुग्राम मिली. पुलिस जब लोकेशन पर पहुंची तो वहां पुलिस ने निकिता को पकड़ लिया. 

मां-बेटे भी पकड़े गए

दूसरी तरफ पुलिस को इनपुट मिला की निकिता की मां निशा सिंघानिय और भाई अनुराग प्रयागराज में हैं. पुलिस ने इन दोनों को भी प्रयागराज के फ्लैट से पकड़ लिया. फिलहाल तीनों आरोपियों को ज्यूडिशल कस्टडी में भेज दिया गया है.

क्या है अतुल सुभाष केस?

बेंगलुरु स्थित AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने हाल ही में अपनी जान दे दी थी. जान देने से पहले अतुल ने 23 पन्नों का लेटर और डेढ़ घंटे की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी. इसमें उसने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास और साले के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही अतुल ने जौनपुर फैमिली कोर्ट की महिला जज के खिलाफ भी बड़े आरोप लगाए थे. अतुल का दावा था कि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज और उत्पीड़न के फर्जी केस दर्ज किए हैं और उसकी एवज में ससुराल और महिला जज उसका उत्पीड़न कर रहे हैं. 

दरअसल अतुल की शादी यूपी के जौनपुर की रहने वाली निकिता सिंघानिया से हुई थी. शादी के बाद दोनों के बीच खटपट हुई और निकिता वापस अपने घर जौनपुर आ गई. जौनपुर वापस आने के बाद निकिता ने पति और ससुरालवालों पर दहेज़ उत्पीड़न और घरेलु हिंसा का केस दर्ज कराया. अतुल ने आरोप लगाया कि पैसे ऐंठने के लिए उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने साजिश रची और उनके परिवारवालों को झूठे केस में फंसाया दिया.

निकिता ने बच्चे से भी अतुल को नहीं मिलवाया!

निकिता ने 6 लोअर कोर्ट और 3 केस हाई कोर्ट में दर्ज कराए. निकिता ने उनके मां-पिता और भाई के ऊपर हत्या, हत्या का प्रयास, अननेचुरल सेक्स, घरेलू हिंसा, दहेज लेने जैसे झूठे आरोप लगाए थे. वीडियो में अतुल के बयान के अनुसार, 2022 में निकिता ने अतुल के परिवार पर केस दर्ज किया. अतुल के अनुसार, उनकी पत्नी ने तलाक के बदले हर महीने दो लाख रुपये के गुजारा भत्ता की डिमांड की. उसने बच्चे को भी दूर रखा गया, कभी मिलने नहीं दिया गया. फिलहाल ये केस चर्चाओं में बना हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    follow whatsapp