UP Weather: शीतलहर के लिए रहे तैयार…इन 31 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, ऐसा रहेगा मौसम का हाल

यूपी तक

15 Dec 2024 (अपडेटेड: 15 Dec 2024, 08:53 AM)

UP Weather: उत्तराखंड और हिमाचल में लगातार बर्फबारी होने से उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आ रहा है. यहां पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. अयोध्या का न्यूनतम तापमान भी 3 डिग्री तक जा चुका है. अब मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

यूपी के 31 से अधिक जिलों में शीतलहर का अलर्ट

यूपी के 31 से अधिक जिलों में शीतलहर का अलर्ट

follow google news

UP Weather: उत्तराखंड और हिमाचल में लगातार बर्फबारी होने से उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आ रहा है. यहां पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. यहां न्यूनतम तापमान भी 3 डिग्री तक जा चुका है. सुबह, दोपहर और शाम में जबरदस्त ठंड का एहसास हो रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर बड़ी जानकारी दी है. 

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग का कहना है कि घने कोहरे और तापमान में गिरावट के साथ ही अब उत्तर प्रदेश के लोगों को शीतलहर का भी सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने यूपी के 31 जिलों में शीत लहर का अलर्ट भी जारी कर दिया है. जिन 31 से अधिक जिलों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें पश्चिम-पूर्वी यूपी, दोनों के जिले शामिल हैं.  

शीतलहर के लिए रहे तैयार

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का सिलसिला जारी रहेगा. इसी के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. शीतलहर की वजह से अब ठंड का ज्यादा एहसास होगा और कंपकंपी छूटेगी. 

राहत की बात ये है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 20 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. 

इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट

यूपी के जिन 31 से अधिक जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद,बरेली, पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बलरामपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, बलिया, मऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, आजमगढ़, अमेठी, रायबरेली, अंडेबकरनगर जिले शामिल हैं. 

आपको बता दें कि फिलहाल उत्तर प्रदेश का अयोध्या यूपी का सबसे ठंडा जिला बना हुआ है. यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया. इसी के साथ गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री, बरेली में 4.4 डिग्री, बुलंदशहर में 5 डिग्री, बहराइच में 5.2 डिग्री, नजीबाबाद में 4.5 डिग्री दर्ज किया गया.

    follow whatsapp