बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के सांसद, मंत्री, सीएम दफ्तर तक थे संबध- अखिलेश यादव

कथित बीजेपी नेता और महिला के साथ अभद्रता करने वाला गालीबाज श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की गिरफ्तारी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)…

UPTAK
follow google news

कथित बीजेपी नेता और महिला के साथ अभद्रता करने वाला गालीबाज श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की गिरफ्तारी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि त्यागी को पार्टी के लोग सरकार बचा रही थी. अखिलेश यादव कन्नौज के झउवा गांव से अपनी पार्टी के ‘हर घर तिरंगा अभियान’ की शुरुआत की. इस मौके पर जब उनसे पत्रकारों ने श्रीकांत त्यागी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा- उसके सांसद, मंत्री, सीएम दफ्तर तक संबंध थे. महिला के साथ दुर्व्यवहवार पर श्रीकांत त्यागी ने कहा कि उसके बीजेपी का यही असली चेहरा है.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव ने ये भी कहा- श्रीकांत त्यागी को नौ अगस्त को गिरफ्तार कर क्रांतिकारियों का अपमान किया गया है. अभी आपने देखा कि भारतीय जनता पार्टी का एक गुंडा महिलाओं को क्या कह रहा था और देखिए नौ अगस्त को पकड़ा उसको. कितना बड़ा अपमान किया है क्रांतिकारियों का.’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उसे ‘भाजपा के लोगों ने जानबूझकर नौ अगस्त को उसे पकड़ा है. इन्हें पता था कि वह अपराधी कहां है, क्योंकि बड़े-बड़े मंत्रियों से उसका संपर्क था, विधायकों से संपर्क था और लोग तो यहां तक कहते हैं कि मुख्यमंत्री आवास में बैठे लोग उसे बचा रहे थे.’

अखिलेश यादव ने कहा- मेयर, विधायक, नेता सभी शामिल हैं. आज सरकार कह रही है कि कॉलोनी अवैध किसने बनाई थी. एसडीएम, लेखपाल, डीएम, कमिश्नर ने ऐसा क्यों होने दिया? बीजेपी के लोग इसमें शामिल हैं.

RSS ने भारत का झंडा कभी लगाया नहीं- अखिलेश

‘हर घर तिरंगा अभियान’ के मौके पर अखिलेश यादव ने कहा- सपा ने आज 9 अगस्त को कहा है कि घर-घर तिरंगा लगाएं. यह पहली बार नहीं है. ऐसा हमेशा घर-घर में झंडे लगते आए हैं. बीजेपी इसे पॉलिटिकल एजेंडा बना रही थी. सपा ने तय किया है कि अपने घर पर राष्ट्र का झंडा लगाए. बीजेपी नकल इसलिए बता रही है क्योंकि आरएसएस ने भारत का झंडा कभी नहीं लगाया. आजादी में उनकी भूमिका नहीं. अपनी शर्म छिपाने के लिए, मुद्दों से भटकाने के लिए घर-घर तिरंगा अभियान लेकर आए हैं.

(भाषा के इनपुट के साथ)

सरकार के लोग बृजेश सिंह से जेल में मिलते हैं, उनका रिहा होना स्वाभाविक है: अखिलेश यादव

    follow whatsapp