राज ठाकरे का अयोध्या दौरा स्थगित पर BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह संतुष्ट नहीं, कही ये बात

अंचल श्रीवास्तव

• 09:32 AM • 20 May 2022

मनसे प्रमुख राज ठाकरे का 5 जून का अयोध्या दौरा स्थगित होने की बात पर भाजपा नेता बृजभूषण सिंह ने कहा कि उत्तर भारतीयों से…

UPTAK
follow google news

मनसे प्रमुख राज ठाकरे का 5 जून का अयोध्या दौरा स्थगित होने की बात पर भाजपा नेता बृजभूषण सिंह ने कहा कि उत्तर भारतीयों से बिना माफी मांगे उन्होंने दौरा स्थगित किया है. बृजभूषण सिंह ने कहा- ‘मेरा ये मानना है जब तक उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगेंगे तब तक उनको आयोध्या में नहीं आने दिया जाएगा.’ उनका दौरा रद्द नहीं हुआ है बल्कि स्थगित हो गया है.

यह भी पढ़ें...

UP Tak से बातचीत में बृजभूषण सिंह ने कहा- ‘ये एक अवसर था जिससे वो चूक गए. अब उत्तर भारत के किसी भी प्रांत में अगर वो जाएंगे तो वहां का नौजवान उनका विरोध करेगा. इस अवसर से चूकने के बाद उत्तर भारत कैसा है वो सपने में देखेंगे. फिजिकली जाकर नहीं देख पाएंगे.’

इस सवाल पर कि अब राज ठाकरे नहीं आ रहे तो क्या 5 जून को प्रस्तावित कार्यक्रम रहेगा? इसका जवाब देते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा – ‘मेरा सब दौरा कायम है. उत्तर प्रदेश के कई दौरे हैं. बिहार और झारखंड का दौरा है. 4 जून को सरयू नदी पर आरती का कार्यक्रम है. मेरे सारे कार्यक्रम चलेंगे.’

‘5 जून को 7 बजे हम अपने घर से प्रस्थान करेंगे. 9 बजे हम नए घाट पुल पर पहुंचेंगे. लाखों लोगों के साथ आयोध्या में प्रवेश करेंगे. उधर दूसरे पुल से लाखों लोगों के साथ प्रतिभूषण सिंह प्रवेश करेंगे. लखनऊ रोड पर लाखों लोगों के साथ तरनभूषण सिंह प्रवेश करेंगे. सुल्तानपुर और बरेली रोड पर लाखों लोगों के साथ सुमित भूषण करेंगे. इसके अलावा क्षेत्रीय लोग होंगे. सहयोगी होंगे. मेरे परिवार के 5 लोग होंगे.’

बृजभूषण शरण सिंह

योगी जी का अद्भुत जन्मदिन मनेगा- बृजभूषण सिंह बृजभूषण सिंह ने कहा- ‘हम सब आयोध्या पहुंचेंगे. योगी जी का जन्मदिन मनाएंगे. वैदिक रीति-रिवाज के साथ संस्कृत के विद्याार्थियों और साधू-संतों के साथ अद्भुत जन्मदिन मनाएंगे. फिर हनुमान जी का विजय दर्शन करेंगे. 2 बजे राम जी का दर्शन करेंगे. हमारा कार्यक्रम बिल्कुल अडिग है. उसमें कोई परिवर्तन नहीं है.’

ठाकरे के स्वास्थ्य के लिए जुट रहे- बृजभूषण

इस सवाल पर कि तब राज ठाकरे नहीं आ रहे फिर 5 लाख लोगों को इकट्‌ठा करने की क्या जरूरत है? इसपर बृजभूषण सिंह ने कहा कि उनके स्वास्थ्य के लिए ये सब कर रहे हैं. सुना है उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. वे जल्दी ठीक हो जाएं. वे देश के नागरिक हैं. जिम्मेदार व्यक्ति हैं. देश को उनकी जरूरत है.

राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध कर रहे बृज भूषण का क्या है मुंबई कनेक्शन? जानिए

    follow whatsapp