डुमरियागंज के भाजपा सांसद जगदंबिका पाल हादसे का शिकार हो गई है. बस्ती से गोरखपुर जा रहे जगदंबिका पाल की कार गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिक बीच सड़क पर अचानक नीलगाय के आ जाने से कार की उसमें टक्कर हो गई. हादसे में गाड़ी का एयरबैग खुल जाने से सांसद व गाड़ी का ड्राइवर तथा गनर, गाड़ी पर सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए.
ADVERTISEMENT
इस हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद सांसद जगदंबिका पाल दूसरी गाड़ी में बैठ कर गंतव्य के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि वो गोरखपुर में एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे जहां उन्हें एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह की बेटी की शादी में शामिल होना था. जिस कार में बीजेपी सांसद यात्रा कर रहे थे अगर उसमें एयर बैग नहीं होता तो उनके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती थी.
सांसद जगदंबिका पाल बस्ती से गोरखपुर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. संतकबीर नगर जिले के चुरेब के पास सांसद की गाड़ी के सामने अचानक नीलगाय आ जाने से टक्कर हो गई.
‘मुलायम सिंह को पद्म विभूषण देकर किया गया अपमान’…स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया बड़ा बयान
ADVERTISEMENT