देश में अक्सर समान नागरिक संहित और जनसंख्या नियंत्रण की बात सियासी मुद्दा बनती रहती है. इसी क्रम में गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने शुक्रवार को जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोकसभा में प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया. रवि किशन ऐसा करने वाले हैं, इस बात का खुलासा बिल पेश करने से एजेंडा आजतक कार्यक्रम में ही हो गया.
ADVERTISEMENT
कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद रवि किशन से उनके चार बच्चे होने और जनसंख्या नियंत्रण की बात करने को लेकर सवाल भी हुआ. उस दौरान रवि किशन ने जो जवाब दिया वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
आइए आपको बताते हैं कि बीजेपी सांसद ने ऐसा क्या कह दिया. असल में एजेंडा आजतक में रवि किशन के साथ आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे. ये तीनों नेता भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का भी जाना पहचाना चेहरा रह चुके हैं. इस कार्यक्रम में रवि किशन से पूछा गया कि आप जनसंख्या नियंत्रण का बिल लेकर आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर पूछा जा रहा है कि आपके चार बच्चे हैं? आप इसपर क्या कहेंगे?
इसके जवाब में सांसद रवि किशन ने कहा कि ये बात सही है कि उनके चार बच्चे हैं. इस दौरान रवि किशन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने लंबे स्ट्रगल का जिक्र किया. उन्होंने इस ओर इशारा किया कि उनके एक के बाद एक चार बच्चे हुए और इसका असर पत्नी की सेहत पर भी दिखा. रवि किशन आगे बताते हैं कि जब वह जागरूक हुए तो उन्हें इसका एहसास हुआ और वह इसके लिए सॉरी फेल करना चाहते हैं.
फिर आया कांग्रेस का जिक्र और वायरल हो गया ये वीडियो
इसी क्रम में बातचीत के दौरान रवि किशन कह बैठे कि अगर ये बिल कांग्रेस पहले लेकर आती तो हम रुक जाते. अगर कानून बना होता, तो हम चार बच्चे नहीं करते. रवि किशन के इस जवाब ने कार्यक्रम के मौजूद लोगों को भी हंसा दिया और लोगों ने तालियां बजाईं. रवि किशन के इस पूरे जवाब को यहां नीचे आजतक के ट्वीट में एंबेड वीडियो में देखा जा सकता है.
कानपुर में बोले सीएम योगी- ‘छेड़खानी की तो अगले चौराहे पर पुलिस कर देगी ढेर’
ADVERTISEMENT