Uttar Pradesh News: यूपी पुलिस के कई चेहरे हमारे सामने आते रहते हैं, कभी नाकारात्म छवि तो कभी दिल को छू लेने वाली तस्वीर. लेकिन इन सब के बीच पुलिस महकमे में कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं, जिनके कारण विभाग की छवि अच्छी बनी रहती है. जनता में भी उनकी खूब प्रशंसा होती है. ऐसा ही एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से आया है. जहां IPS अनुकृति शर्मा (IPS Anukreethy Sharma) के कारण एक गरीब विधवा महिला के घर में रोशनी आ गई.
ADVERTISEMENT
विधवा महिला के घर आई रौशनी
बुलंदशहर में तैनात महिला आईपीएस अफ़सर अनुकृति शर्मा की सजगता की वजह से झोपड़ी में अंधेरे में रह रही विधवा महिला को बिजली का कनेक्शन मिल गया. इतना ही नहीं अनुकृति शर्मा ने विधवा महिला के बिजली कनेक्शन का भुगतान भी खुद ही किया है. बता दें कि जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान विधवा महिला ने अपनी समस्या बताते हुए पुलिस अधिकारी के सामने बिजली कनेक्शन ना होने की बात कही. महिला अधिकारी ने महिला के हालात को देखते हुए उसके घर के देखा तो पाया कि वृद्ध महिला बहुत ही गरीब है और अकेले रहती है.
फिर महिला आईपीएस अधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा और चंद दिनों में ही उसको बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराया. बिजली कनेक्शन के साथ-साथ पुलिस विभाग की तरफ से वृद्ध महिला को एलईडी लाइट और फैन भी दिया गया. जब लाइट घर में जली और पंखा चला तो वृद्ध महिला के के चेहरे पर भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
आईपीएस अफ़सर अनुकृति शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी में महिला सशक्तिकरण मिशन के तहत महिला और बच्चियों की चौपाल लगाई थी. चौपाल में बुजुर्ग विधवा महिला ने पैसे ना होने की वजह से झोपड़ी में बिजली कनेक्शन ना होने की बात कही थी. बुजुर्ग महिला ने झोपड़ी में बिजली कनेक्शन कराने की प्रार्थना आईपीएस अनुकृति शर्मा से की थी. हमने बिजली विभाग के साथ समन्वय स्थापित किया और बिजली का कनेक्शन दिलवाया. साथ ही पुलिस विभाग की तरफ से एक ट्यूबलाइट और एक फैन भी इनको दिया गया.
ADVERTISEMENT