चंदौली: आंगनवाड़ी केंद्र से वितरित की गई एक्सपायरी डेट की दाल? जांच के आदेश

उदय गुप्ता

• 02:28 PM • 10 Oct 2023

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में उसे वक्त एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जब दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी केंद्र…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में उसे वक्त एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जब दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी केंद्र पर हंगामा कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि आंगनवाड़ी से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को वितरित किए जाने वाले पुष्टाहार में लाभार्थियों को वितरित की गई दाल खराब हो चुकी थी और उसमें दहिया लग गई थी, लेकिन आंगनवाड़ी केंद्र ने खराब हो चुकी दाल को लाभार्थियों में वितरित कर दिया. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि वितरित की गई दाल एक्सपायरी डेट की थी.

यह भी पढ़ें...

ग्रामीणों द्वारा हंगामा की खबर मिलते ही प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंचे. संबंधित इलाके के उप जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

दरअसल, सरकार द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से गर्भवती महिलाओं के लिए पुष्टाहार का वितरण कराया जाता है. जिसमें तेल और दाल सहित अन्य सामग्री भी शामिल होती है. दुल्हीपुर गांव के लाभार्थी ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनवाड़ी केंद्र से उन्हें जो दाल मिला वह काफी खराब हालत में थी और उसमें दहिया लग चुकी थी.यही नहीं लाभार्थियों में वितरित की गई दाल भी एक्सपायरी डेट की थी. लिहाजा दर्जनों की संख्या में लाभार्थी आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे.

ग्रामीण मयस्सर हुसैन ने बताया कि हमारे वार्ड नंबर 12 में आंगनवाड़ी द्वारा गर्भवती महिलाओं को जो सरकार द्वारा तेल और दाल वितरित किया जाता है, उसकी क्वालिटी बहुत घटिया है और घोटाला के साथ वितरित किया जा रहा है. यह दाल है या जहर है, मैं पूछता हूं कि क्या यह लोग खाएंगे जो बांटने वाले लोग हैं?

वहीं, एक अन्य ग्रामीण मोहम्मद सुहैल ने बताया कि समस्या यह है कि आंगनवाड़ी केंद्र पर दाल वितरित की जाती है और तेल भी दिया जाता है. अबकी बार दाल कैसा बंटा हुआ है. यह दाल बच्चे और गर्भवती महिलाओं को दी जाती है.इसका असर क्या पड़ेगा.एक सब बैठे हैं जब मैं उनसे पूछा तो कह रहे हैं कि जैसा आया है वैसा ही बांटा जाएगा. मैंने उनसे कहा कि आप खा कर देखिए,अगर गलत सामान आया है तो इसे वापस करिए.

उधर, जब आंगनवाड़ी केंद्र पर ग्रामीणों के हंगामा करने की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को लगी, तो प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया.चंदौली के जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से दीनदयाल उपाध्याय नगर के एसडीएम अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू की. प्रथम दृष्टया उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने भी जांच पड़ताल में पाया कि आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा एक्सपायरी डेट की दाल वितरित की गई है.

वहीं, उप जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि अभी-अभी हम लोगों को सूचना मिली कि यहां पर आंगनवाड़ी केंद्र से पुष्टाहार में दाल बांटा गया उसमें खराबी थी, तो हम देख रहे थे कि जो दाल थी वह एक्सपायरी डेट की दाल थी. हमने अभी जिला कार्यक्रम अधिकारी को बुलाया है. वह पूरी जांच करेंगी. एक तो इनकी शिकायत थी कि पुष्टाहार एक महीने बाद दे रहे हैं, इसकी भी जांच की जाएगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश तो दे दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भी दावा किया गया है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा वितरित की गई खराब हो चुकी इस दाल को अगर गर्भवती महिलाएं खा लेतीं और उनकी सेहत खराब हो जातीं, तो उसका जिम्मेदार कौन होता?

    follow whatsapp