Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दिए गए एक हालिया इंटरव्यू में ज्ञानवापी मामले से लेकर अखिलेश यादव के विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ पर खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. सीएम योगी आदित्यानाथ ने समाचार एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘इंडिया ग्रुप एक डॉट-डॉट ग्रुप है. कोई भी अगर चोला बदल ले तो उसको अपने पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिलती है.’
ADVERTISEMENT
विपक्षी गठबंधन पर सीएम योगी ने कहा कि, ‘हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, और यदि वे सक्षम हैं, तो वे जीतेंगे. यदि हम सक्षम हैं तो हम जीतेंगे, यदि हम सक्षम नहीं हैं, तो हम हार जाएंगे. यदि व्यक्ति प्रतिद्वंद्वी है और जीतने में सक्षम है, तो उसे जीतना चाहिए. यह एक लोकतांत्रिक अधिकार है, हम उसे इससे वंचित नहीं कर सकते.’
मणिपुर के मुद्दे पर कही ये बात
समाचार एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा कि, ‘ अगर किसी को इस देश में रहना है तो उसे अपने देश को सर्वोपरि मानना होगा. मणिपुर मुद्दे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मणिपुर में फिर से शांति बहाल होगी और वहां पर बीजेपी की सरकार जिस विकास प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही थी वो तेजी से आगे बढ़ेगी. वहीं मणिपुर के महिलाओं के वायरल वीडियो पर उन्होंने विपक्ष के मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘ये वीडियो उसी समय बाहर क्यों आते हैं जब संसद सत्र चलने वाला था. मुझे लगता है इसके पीछे भी कोई साजिश है.’
अपराधियों पर क्यों चल रहा बुलडोजर?
सीएम योगी ने कहा कि, ‘मैं पिछले सवा 6 साल से अधिक समय से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं और 2017 से राज्य में कोई दंगा नहीं हुआ. पिछले 6 वर्षों में कोई कर्फ्यू नहीं लगा, कोई दंगा नहीं हुआ और सभी त्योहार शांतिपूर्वक मनाए गए. हमने दिखावा या पाखंड का सहारा नहीं लिया. उत्तर प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘क्या मुझे उन लोगों की आरती करनी चाहिए जिन्होंने अवैध रूप से सरकारी संपत्ति हड़प ली है? यूपी की जनता अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चाहती है.’
ज्ञानवापी मामले पर दिया ये जवाब
न्यूज एजेंसी ANI के पॉडकास्ट में पूछे गए सवाल में सीएम योगी ने कहा कि, ‘भगवान ने जिसको दृष्टि दी है, वह देखे न. त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है? हमने तो नहीं रखे. वहां ज्योतिर्लिंग हैं, देवप्रतिमाएं हैं. दीवारें चिल्ला चिल्ला कर कह रही हैं.’ सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद तो होगा ही. सरकार ज्ञानवापी विवाद का समाधान चाहती है. मुस्लिम समाज से ऐतिहासिक गलती हुई है, इसलिए इसके समाधान के लिए मुस्लिम समाज को आगे आना चाहिए.’ बता दें कि ANI का ये पूरा पॉडकास्ट अभी प्रसारित नहीं हुआ है.
ADVERTISEMENT