UP News: उत्तर प्रदेश में संचालित विकास परियोजनाओं की पड़ताल की जारी शृंखला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद और विधायकों के साथ बुधवार को बरेली और देवीपाटन मंडल की समीक्षा की. इस बैठक में सीएम योगी ने एक-एक कर जनपद बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच और बलरामपुर जिलों से आए सांसद और विधायकों से उनके क्षेत्र की विकास योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान सीएम ने शीतलहर के बीच आम जनमानस के साथ-साथ खेती-किसानी और गोवंश आदि की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में पूछा और आवश्यकतानुसार दिशा-निर्देश भी दिए.
ADVERTISEMENT
सीएम ने कहा, “बरेली और देवीपाटन मंडल के हर जिले में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं. जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में जनपदीय निवेशक सम्मेलन का आयोजन हो. जनप्रतिनिधि सरकार की औद्योगिक नीतियों से उद्यमियों को अवगत कराएं. अपने क्षेत्र की ब्रांडिंग के लिए जनप्रतिनिधि आगे बढ़ें और निवेशकों से संवाद करें.”
इसके अलावा सीएम ने कहा,
-
“जब तक एक भी किसान क्रय केंद्र पर आएगा, धान की खरीद जारी रहेगी.”
-
“जनप्रतिनिधि निराश्रित गोवंश प्रबंधन में रुचि लें, बरेली में तैयार करें मॉडल.”
-
“श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तुलसीपुर में होगी बस स्टेशन की स्थापना.”
-
“अंत्येष्टि स्थल के विकास के लिए भूमि उपलब्धता में जनप्रतिनिधि सहयोग करें.”
-
“कभी सबसे गंदा नगर था गोंडा, जनसहभागिता से आज स्थिति बेहतर हुई है.”
अचानक गोरखपुर पहुंचे CM योगी, खिचड़ी मेले की तैयारियों का लिया जायजा, दिए ये निर्देश
ADVERTISEMENT