ADVERTISEMENT
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ यूपी के बागपत स्थित मवीकलां से बुधवार सुबह 6 बजे राहुल गांधी के नेतृत्व में फिर शुरू हुई.
यात्रा के दौरान राहुल गांधी की मुलाकात एक ऐसे दलित शख्स से हुई, जिनके घर वह साल 2011 में गए थे.
खुद राहुल गांधी ने बताया कि साल 2011 में मुझे झांसी के मेंढकी गांव में रहने और वहां के निवासियों के साथ वक्त बिताने का अवसर मिला था.
राहुल ने कहा, ‘वहां एक खास मुलाकात मुझे हमेशा याद रहेगी, और वो मुलाकात थी कुंजीलाल जी और उनके परिवार से.’
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि उनके घर पर भोजन करने का मौका और कल्पना से परे प्यार और सत्कार मिला था. ऐसे अनुभव आपके जहन में घर कर जाते हैं.
राहुल ने बताया कि आज कुंजीलाल के बेटे लालचंद से यात्रा के दौरान मुलाकात हुई तो पुरानी यादें ताजा हो गईं.
राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा इसी संघर्ष को सार्थक रूप देता एक आंदोलन है, जहां हर वर्ग, हर क्षेत्र, हर विचारधारा के लोगों का स्वागत है.
ADVERTISEMENT