ADVERTISEMENT
कानपुर में सर्दी के चलते हार्ट अटैक से हो रही मौते चिंता का सबब बनी हुई है.
आपको बता दें कि एक जनवरी से नौ जनवरी तक 131 लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
बता दें कि हार्ट अटैक से मौतों का आंकड़ा केवल कानपुर हृदय रोग संस्थान से ही सामने आ रहा है. अन्य अस्पतालों के आंकड़े इसमें शामिल नहीं है.
हार्ट अटैक से हो रहीं इन मौतों के बीच KGMU में कार्डियालॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अक्षय प्रधान ने यूपी तक से खास बातचीत की है.
डॉ. प्रधान ने बताया, “हार्ट के जो पेशंट हैं उनके लिए ठंड का समय काफी पीड़ादायक हो सकता है. वो लगातार अपने डॉक्टर की सलाह लेते रहें.”
उन्होंने कहा, “हार्ट के मरीज नमक थोड़ा कम लें. दवा स्टॉक में अपने पास रखें. जो हार्ट के पेशंट नहीं हैं वो घर पर फिजिकल एक्सरसाइज करें.”
बकौल डॉ. प्रधान, “हम लोग ABCDE फॉर्मूला को फॉलो करते हैं. A से अल्कोहल न लें, B से ब्लड प्रेशर कंट्रोल करिए.”
उन्होंने आगे बताया, “C से सिगरेट न लें, D से डायट अच्छी रखें और E से एक्सरसाइज करें.”
ADVERTISEMENT