गंदे नाले पर डाली कुर्सी, हाथ में ली चाय और धरने पर बैठ गया ये शख्स, जानें पूरा माजरा

जगत गौतम

• 06:09 AM • 03 Feb 2023

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नाला न साफ होने के विरोध में एक शख्स ने गजब कर…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नाला न साफ होने के विरोध में एक शख्स ने गजब कर दिया. 

वह नाले के पास कुर्सी डालकर बैठ गया और चाय पीने लगा. इस दौरान वह नगर निगम से नाला साफ करने की मांग करता रहा. 

अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया और क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहा है. 

वीडियो में शख्स यह भी कह रहा है कि ‘अगर दो-चार दिन में नाले की यह गंदगी साफ नहीं की जाती है तो हम अपना डबल बेड भी यहां डाल लेंगे.’

बकौल शख्स, “हम यही सोएंगे, यही बैठेंगे, यही गैस का सिलेंडर रख देंगे और इसी गंदगी में खाएंगे पिएंगे.”

वहीं, जब मामला जैसे ही नगर निगम के अधिकारियों के पास पहुंचा तो उन्होंने फौरन नाले को साफ कराने के लिए एक टीम भेजी और नाला साफ कराया गया. 

नाले की सफाई के बाद शख्स ने नगर निगम का धन्यवाद किया है.

पूरी खबर यहां पढ़ें

    follow whatsapp