‘हम तेरे इश्क में…’ गाने पर महिला सिपाही ने वर्दी पहन बनाई रील, अब सामने खड़ी हुई मुसीबत

अरविंद शर्मा

• 06:42 AM • 12 Feb 2023

उत्तर प्रदेश के आगरा में वर्दी पहन कर रील बनाना महिला पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. महिला पुलिसकर्मी की रील वायरल हुई, तो अधिकारियों ने…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के आगरा में वर्दी पहन कर रील बनाना महिला पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया.

महिला पुलिसकर्मी की रील वायरल हुई, तो अधिकारियों ने संज्ञान लिया.

सोशल मीडिया पर रील बना कर डालना अनुशासनहीनता माना गया.

प्राथमिक जांच में अधिकारियों ने दोषी मानते हुए सिपाही सुनैना कुशवाहा को लाइन हाजिर कर दिया है.

सुनैना कुशवाहा के खिलाफ बैठी जांच एसीपी अछनेरा को सौंपी गई है.

कहा जा रहा है कि महिला सिपाही की रील काफी दिन पुरानी है, जिसे कार्रवाई के बाद इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है गया है.

रील के साथ ‘हम तेरे हो गए या खुदा इश्क में’ गाना सुनाई दे रहा है. इस रील पर सुनैना को इंस्टाग्राम पर कई लाइक मिल थे.

आपको बता दें कि सुनैना कुशवाहा वर्ष 2018 बैच की सिपाही है.

अन्य खबरें यहां पढ़े

    follow whatsapp