नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया उधर बीमार पड़ा एल्विश यादव, जानें क्या हो गया?

यूपी तक

09 Nov 2023 (अपडेटेड: 09 Nov 2023, 08:33 AM)

एल्विश यादव को पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. अब खबर आ रही है कि एल्विश यादव की तबीयत खराब हो गई है. एल्विश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

UPTAK
follow google news

Elvish Yadav News: सांप जहर केस में फंसे एल्विश यादव से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को फिर पूछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान एल्विश और पकड़े गए आरोपी राहुल को आमने-सामने लाकर पूछताछ होती. इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि एल्विश यादव की तबीयत खराब हो गई है. 

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, आज यानी 9 नवंबर को पुलिस एल्विश यादव से पूछताछ करती. मगर अब सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि एल्विश यादव की तबीयत खराब हो गई है, जिससे एल्विश आज पूछताछ के लिए नहीं आ पाया है. बताया जा रहा है कि एल्विश को डॉक्टरों ने बेड रेस्ट की सलाह दी है. डॉक्टरों ने एल्विश को डेंगू-मलेरिया के टेस्ट करवाने के लिए बोला है. फिलहाल एल्विश निजी अस्पताल में भर्ती हैं.

पुलिस ने भेजा नोटिस और एल्विश हुए अस्पताल में भर्ती

बता दें कि नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को नोटिस जारी किया था. पुलिस द्वारा एल्विश से फिर पूछताछ होनी थी. इस दौरान पकड़े गए आरोपी राहुल को एल्विश के सामने लाया जाता और दोनों को आमने-सामने बैठाकर पुलिस पूछताछ करती. मगर अचानक एल्विश की तबीयत खराब हो गई है. बताया जा रहा है कि एल्विश फिलहाल गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती हैं.

बता दें कि पुलिस एल्विश से एक बार पूछताछ कर चुकी है. मगर इस दौरान पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगा है. अब पुलिस पकड़े गए पांचों सपेरों को रिमांड लेने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने कोर्ट से पकड़े गए पांचों आरोपियों की कोर्ट से रिमांड मांगी है.

क्या है मामला

दरअसल पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो सांप का जहर रेव पार्टियों में सप्लाई करता हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, गैंग के सदस्यों ने पुलिस को बताया है कि वह सांप का जहर एल्विश यादव की रेव पार्टियों में भी सप्लाई करता है. बता दें कि इसके बाद पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है.

(हिमांशु मिश्रा और नीरज वशिष्ठ के एनपुट के साथ)

    follow whatsapp