इंग्लैंड की हैना को भाया आगरा का छोरा, सात समंदर पार से आकर गांव में की शादी

देवेंद्र शर्मा

• 12:25 PM • 08 Nov 2022

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शादी इन दिनों लोगों के चर्चा का विषय बना हुआ है. आगरा में इंग्लैंड की युवती ने जिले के…

uptak

uptak

follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शादी इन दिनों लोगों के चर्चा का विषय बना हुआ है.

आगरा में इंग्लैंड की युवती ने जिले के लड़के के साथ सात फेरे लिए.

दोनों की मुलाकात 3 साल पहले सोशल मीडिया के जरिए हुई थी और दोस्ती के बाद लव अफेयर हो गया.

इसके बाद युवती ने शादी के बंधन में बंधने की ठान ली और ईश्वर को साक्षी मानकर कसम खाई.

आगरा के नगला गांव निवासी पालेंद्र सिंह जिले की ही प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर हैं.

सोशल मीडिया पर पालेंद्र की मुलाकात इंग्लैंड की हैना से हुई और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.

हैना ने बताया कि उन्हें भारतीय रीति रिवाज बहुत पसंद हैं. शादी के बाद हिंदी सीखने की कोशिश करूंगी.

यहां पढ़ें ऐसी ही खबर

    follow whatsapp