Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारी वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज का प्रवचन सुनते हुए नजर आ रहे हैं. वारयल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मीटिंग रूम में बड़ी स्क्रीन पर प्रेमानंद महाराज अपना प्रवचन दे रहे हैं, जिसे पीएम मोदी समेत अन्य मौजूद लोग बेहद ध्यान से सुन रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “वीडियो को पूरा सुनें व देशहित में शेयर करें और महाराज श्री के मुख से निकले वचनों पर ध्यान देने की आवश्यकता है! मोदी जी समेत सब सुन रहें है जय श्री राम.” अब सवाल उठता है कि क्या सच में पीएम मोदी ने प्रेमानंद महाराज का प्रवचन सुना? खबर में आगे जानें पूरी हकीकत.
ADVERTISEMENT
क्या है सच्चाई?
PIB फैक्ट चेक ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया है कि वायरल वायरल वीडियो फर्जी है. PIB फैक्ट चेक ने कहा, “एक एडिटेड YouTube वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य कैबिनेट मंत्रियों को प्रेमानंद जी महाराज का वीडियो देखते हुए दिखाया जा रहा है, जो फर्जी है.”
वास्तविक वीडियो में क्या है?
दरअसल, असली वीडियो बालसोर ट्रेन हादसे के बाद हुई समीक्षा बैठक का है. इसमें पीएम मोदी और कुछ अन्य लोगों को एक महिला अधिकारी ने टीवी के जरिए हादसे की जानकारी दी थी. गौरतलब है कि 2 जून, 2023 को हुए बालासोर ट्रेन हादसे में लगभग 300 लोगों की मौत हो गई थी.
ADVERTISEMENT