उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना इलाके के जिठौली गांव में रविवार को हाईटेंशन विद्युत लाइन की चिंगारी से गेहूं की 80 बीघा फसल जलकर खाक हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
आग लगते ही ग्रामीणों ने आनन-फानन में आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन आग की विकारालता के आगे उनके सभी प्रयास विफल नजर आए. ग्रामीणों ने ट्रेक्टर चलाकर और अपने खेतों में लगे नलकूप से आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन देखते ही देखते सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.
पुलिस के अनुसार घटना उस समय हुई जब बिजली की लाइन फसल पर गिर गयी और उसमें आग लग गई.
उन्होंने बताया कि आग लगने से किसानों की तैयार फसल खेत में पड़ी थी और जलकर राख हो गई. बाद में अग्निशमन दल का दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया.
जिला प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है और उसके बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT