UP Weather News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. कई इलाकों में बारिश हो रही है, लकिन उमस ने लोगों की परेशानी में इजाफा किया है. अब लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. बता दें कि भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने ट्वीट कर बताया है कि सूबे में 18 और 19 अगस्त को कैसा मौसम रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 18 और 19 अगस्त को बांदा-प्रयागराज और इसके आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं.
ADVERTISEMENT
किन जिलों में होगी मध्यम से भारी बारिश?
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 18 और 19 अगस्त को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, मिर्जापुर, प्रयागराज और इसके आसपास के क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश होने की संभवना है.
इन जिलों में गिर सकती है बिजली
मौसम विभाग ने बताया है कि अमेठी, बांदा, आजमगढ़, चंदौली, फतेहपुर, गाजीपुर, जौनपुर, कौशांबी, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत रविदास नगर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, वाराणसी और इसके आसपास के क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभवना है.
ADVERTISEMENT