उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में भीषण हादसा हुआ है. सिहानीगेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना सिहानी गेट के सामने फ्लाईओवर के ऊपर से एक तेज रफ्तार कार ग्रिल तोड़कर नीचे गिर गई, जिससे कार सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मौके पर पहुंच कार सवार दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. कार आगे की तरफ से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई. हादसे में कार के एयर बैग भी खुल गए.
ADVERTISEMENT