Ghaziabad News: गाजियाबाद में मंगलवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक स्कूल बस और कार की आपस में टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. 2 लोगों को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची. शवों को कार से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. कार के गेट को कटर से काटकर फंसे शवों को भी बाहर निकाला जा रहा है. क्रॉसिंग थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की यह घटना है.
चश्मदीदों के मुताबिक, सुबह 6:00 से 7:00 के बीच का यह हादसा है जब टीयूवी मेरठ की तरफ से आ रही थी तभी अचानक से आ रही स्कूल बस से जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें बैठे हुए लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. स्कूल बस के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा के मुताबिक, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक के मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रही थी, टीयूवी कार रॉन्ग साइड आ रही स्कूल बस से टकरा गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर घटना का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
(न्यूज एजेंसी ANI के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT