गोरखपुर: मजदूरी करती थी महिला, इस आइडिया ने बनाया सफल किसान और चमकी किस्मत, खुद देखिए

गोरखपुर की एक महिला मजदूरी करते-करते आज एक सफल किसान बन गई है. जंगल कौड़िया के राकू गांव की रहने वाली महिला किसान कोयला देवी…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

गोरखपुर की एक महिला मजदूरी करते-करते आज एक सफल किसान बन गई है.

जंगल कौड़िया के राकू गांव की रहने वाली महिला किसान कोयला देवी ने अपने दम पर अपनी किस्मत चमकाई है.

महिला किसान खेती में वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल करती हैं और उन्होंने कई प्रजातियों की फसलें उगाई हैं.

मजदूर से किसान बनी महिला ने जैविक खाद भी खुद बनाकर बेचना शुरू कर दिया है.

साल 2019 में इन्हें ‘उत्कृष्ट किसान सम्मान’ से सम्मानित भी किया गया था. आज यह अपने दम पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुकी हैं.

अब कोयला देवी के साथ 13 महिलाएं जुड़ गई हैं. आज इनके पास आस-पास के किसान खेती की जानकारी लेने आते हैं.

ये खबर यहां पड़े

    follow whatsapp