UP News: भारतीय कुश्ती संघ में मच रहा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ की नई कार्यकारणी को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है. इसी के साथ हाल ही में चुने गए कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष और बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है. इसी बीच संजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.
ADVERTISEMENT
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा है कि वह अभी इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. संजय सिंह ने कहा, “मैं फ्लाइट में था. मुझे अभी तक कोई पत्र नहीं मिला है. पहले मुझे पत्र देखने दीजिए, उसके बाद ही मैं कोई टिप्पणी करूंगा.”
हाई कोर्ट जा सकती है WFI बॉडी
बता दें कि खेल मंत्रालय के इस फैसले के खिलाफ भारतीय कुश्ती संघ के चुने हुए पदाधिकारी हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुश्ती संघ की चुनी हुई बॉडी खेल मंत्रालय के इस फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट जा सकती है.
कुश्ती संघ के सूत्रों का कहना है कि कुश्ती संघ के चुनाव नेशनल स्पोर्ट्स कोड और कुश्ती फेडरेशन के संविधान के मुताबिक ही हुए हैं. ऐसे में खेल मंत्रालय का ये फैसला ठीक नहीं है.
साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया उठा चुके हैं बड़े कदम
बता दें कि जैसे ही संजय सिंह के चुनाव जीतने का ऐलान हुआ था, ठीक वैसे ही पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने इस फैसले के खिलाफ बड़े कदम उठाए थे. साक्षी मलिक ने तो कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया था तो वहीं पहलवान बजरंग पुनिया ने अपना पद्म श्री पुरस्कार लौटने का फैसला किया था.
अब जब खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ की बॉडी को सस्पेंड कर दिया है तो ये मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. देखना ये होगा कि अब आगे ये मामला कहां तक जाता है.
ADVERTISEMENT