पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ उनकी आर्थिक रुप से कमर तोड़ने के लिए अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतम बुद्ध नगर द्वारा 14(A) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए स्क्रैप माफिया और गैंग लीडर रवि नागर उर्फ रवि काना और गैंग के सदस्य राजकुमार की अवैध रूप से अर्जित की गई चल और अचल संपत्ति को कुर्क किया गया. इस दौरान इनकी करीब 120 करोड़ रुपये की संपत्ति को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने कुर्क के दिया है.
ADVERTISEMENT
रवि काना के खिलाफ अलग-अलग थानों में 8 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि गैंग के 16 सदस्यों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए गए थे और इसके गैंग के 9 सदस्यों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. रवि काना, उसकी पत्नी मधु, रवि की महिला मित्र काजल सहित अन्य आरोपित फरार हो गए थे, जिनके तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. बताया जा रहा है कि गैंग के अन्य सदस्यों की संपत्ति भी जल्द कुर्क की जा सकती है.
शनिवार को बीटा 2 थाना पुलिस और थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा कार्रवाई कर उसके 120 करोड़ की संपति को कुर्क कर दिया है. पुलिस ने उसके निजी और व्यावसायिक 11 वाहन, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआई, यूनियन बैंक में जमा संपत्ति कुर्क कर ली गई है. अचल संपत्ति के रूप में सिकंदराबाद, सूरजपुर, ईकोटेक 12 में भूखंड व चार-पांच सेक्टर में एक फ्लैट कुर्क किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि चल-अचल संपत्ति की कुल कीमत लगभग 120,55,80743 रुपये है.
ग्रेटर नोएडा की डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ लगातार करवाई की जा रही है. शनिवार को न्यायालय गौतम बुद्ध नगर द्वारा गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए गैंग लीडर रवि काना के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस दौरान 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की उसकी संपत्ति को कुर्क किया गया है.
ADVERTISEMENT