उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हर्ष फायरिंग का एक मामला सामने आया है. दिवाली के दिन जन्मदिन होने की वजह से एक युवती ने रायफल से हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो बनाया, जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो में रायफल के साथ दिख रही युवती भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष की बेटी दीक्षा राजपूत है, जो अपने नाम में एडवोकेट भी लिखती है और हमीरपुर में एक रेस्टोरेंट भी चलाती है. युवती ने बंदूक दिखाकर ‘डराता है क्या’ गाने पर रील बनाया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
वायरल वीडियो में दिख रही युवती भाकियू जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह राजपूत की बेटी दीक्षा राजपूत है. दीक्षा रानी लक्ष्मीबाई तिराहे में एक रेस्टोरेंट चलाती है. वायरल वीडियो में दीक्षा रायफल से एक राउंड फायरिंग करती है. इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होते ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT