हमीरपुर: नाग को मारने चले थे ग्रामीण, ‘गुस्साई’ नागिन ने बोला हमला और फिर अंत में ये हुआ

नाहिद अंसारी

• 07:18 AM • 05 Nov 2022

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां टोला खंगारन गांव में जानकी तिवारी नामक शख्स…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है.

आपको बता दें कि यहां टोला खंगारन गांव में जानकी तिवारी नामक शख्स के नलकूप पर पिछले 3 माह से एक नाग-नागिन का जोड़ा अपना कब्जा जमाए हुए था.

ऐसी खबर है कि जो भी उस नलकूप के आसपास जाता, तो नाग और नागिन उसे डराकर वहां से भगा देते थे.

इसी के चलते आसपास के लोग दहशत में थे. कुछ लोग नाग-नागिन को पकड़वाने के लिए सपेरे की तलाश में थे, तो कुछ झाड़-फूंक वालों की. मगर बात नहीं बन रही थी.

इसके बाद ग्रामीणों ने लाठी-डंडों के सहारे खुद ही नाग-नागिन को मारने की योजना बनाई.

गांव के एक युवक ने बताया कि जैसे ही लोग नाग को मारने गए, तो उसके बचाव में आई नागिन ने हमला बोलते हुए लोगों को वहां से खदेड़ दिया.

मगर नाग-नागिन की ग्रामीणों के सामने एक न चली और दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया. बाद में ग्रामीणों ने नाग-नागिन का अंतिम संस्कार किया.

uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp