ADVERTISEMENT
यूपी के हापुड़ में खेत में आज अचानक आए एक अजगर ने नील गाय के बच्चे को निगल लिया.
खेत में काम कर रहे लोगों ने जब यह घटनाक्रम देखा तो उनमें दहशत बैठ गई.
नील गाय के बच्चे को अजगर ने पूरी तरह निगल लिया.
हांलाकि कुछ देर के बाद ही अजगर ने नील गाय के बच्चे को बाहर उगल दिया.
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के गांव झड़ीना और गांव मिश्रीपुर के बीच खादर का है यह मामला.
नील गाय के बच्चे को उगलने के बाद अजगर खेतों में घुस गया.
ग्रामीणों ने अजगर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर दी.
ADVERTISEMENT