हापुड़: ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रक फ्लाईओवर के बीचोबीच फंसा, पुलिस क्यों नहीं करती कार्रवाई?

देवेंद्र शर्मा

26 Dec 2022 (अपडेटेड: 04 May 2023, 06:49 AM)

हापुड़ जिले में ओवरलोड गन्ने से भरा एक ट्रक फ्लाईओवर के बीचोबीच फंस गया. फ्लाईओवर के बीचोबीच फंसने से कई कुंटल गन्ने पीछे आ रहीं…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

हापुड़ जिले में ओवरलोड गन्ने से भरा एक ट्रक फ्लाईओवर के बीचोबीच फंस गया.

फ्लाईओवर के बीचोबीच फंसने से कई कुंटल गन्ने पीछे आ रहीं स्कूली छात्राओं के ऊपर गिर गए.

छात्राओं के ऊपर गन्ने गिरने से 2 छात्राएं मामूली रूप से घायल हो गई हैं.

बता दें कि जिले में विभिन्न रास्तों पर गन्ने भरे ओवरलोड ट्रकों का निकलना आम बात हो गई है.

थाना पुलिस और यातायात पुलिस इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं करती है.

यहां तक कि परिवहन विभाग के जो अधिकारी हैं वह भी ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं.

यहां पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp