आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. सरकार की ओर से भी हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में यूपी के भदोही में एक कारोबारी ने यूनीक अभियान चलाया है. भदोही में कपड़े की खरीद पर कस्टमर को दुकानदार की तरफ से तिरंगा झंडा दिया जा रहा है और झंडे को घर पर फहराने की अपील की जा रही है. तिरंगा पाकर कस्टमर भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
भदोही शहर के अजीमुल्लाह चौराहे पर एक कारोबारी प्रतिष्ठान ने यह खास कदम उठाया है. सेल्समैन ने बताया कि सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है और इसी के तहत हम खरीददारी कारण वाले हर कस्टमर को एक तिरंगा झंडा भेंट कर रहे हैं. इसके साथ अपील की जा रही है कि कस्टमर इस झंडे को अपने घर पर जरूर फहराएं.
खरीददारी करने वाले ग्राहकों ने बताया कि वो झंडा पाकर खुश हैं और इसे अमृत महोत्सव के तहत अपने घरों पर फहराएंगे. जिस तरीके से सरकार अमृत महोत्सव को जोर शोर से मना रही है उसमें प्राइवेट संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं. इससे यह अमृत महोत्सव उत्सव की तरह हो गया है. आजादी के 75 वें वर्ष में आम आदमी भी जोर शोर से भाग ले रहा है.
संजय नाम के एक ग्राहक ने बताया कि उन्हें यह कदम काफी अच्छा लगा. वह कहते हैं, ‘आज हमने खरीदारी की और इसके बाद सामान के साथ जब झंडा मिला तो खुशी मिली. यहां शोरूम को आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए सजा कर रखा गया है. झंडे भी लगाए गए हैं. यह बहुत खुशी की बात है जो आजादी का अमृत महोत्सव इस तरीके से मनाया जा रहा है. आजादी के इस उत्सव में हम लोग भी जुड़ रहे हैं. शहीदों की शहादत को संवेदनाओं के साथ याद किया जा रहा है. इस झंडे को ले जाकर हम अपने घर पर लगाएंगे.
इसी तरह एक दूसरे ग्राहक राजेंद्र कहते हैं कि,
हम आए थे शोरूम में कपड़ा खरीदने. मुझे अच्छा लगा कि झंडा भी दिया गया. भारत का गौरव बढ़ाने के लिए मुझे बहुत खुशी है. सरकार भी अमृत महोत्सव मना रही है. इस झंडे को हम अपने घरों पर लगाएंगे और इसका गौरव बढ़ाएंगे.
राजेंद्र, झंडा पाने वाले ग्राहक
सेल्समैन अंकित चौरसिया बताते हैं कि इस बार सरकार की भी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को झंडा दिया जाय. हम लोग भी अपने कस्टमर को सम्मान दे रहे हैं. कोई सामान ले रहा है तो हम उसके साथ झंडा दे रहे हैं. कस्टमर को भी बहुत खुशी है. ग्राहक रहे हैं कि वह अपने घर पर इस तिरंगे को लगाएंगे.
ADVERTISEMENT