हरदोई जिले में होली की छुट्टी में अपने घर वापस आई एक महिला आरक्षी की आवारा सांड से बाइक की टक्कर की वजह से मौत हो गई. घर की होनहार बेटी इस तरह सबसे जुदा हो जाएगी, यह परिवार ने कभी सपने में नहीं सोचा था. इस घटना के बाद महिला आरक्षी उपासना का पूरा परिवार गम के सैलाब में डूबा है. परिवार वालों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
ADVERTISEMENT
जिले के हरपालपुर कस्बा के रहने वाले श्याम सिंह कुशवाहा की बेटी उपासना कुशवाहा मुरादाबाद में पुलिस की ट्रेनिंग कर रही थीं. होली में छुट्टी के मौके पर वह घर के लिए मुरादाबाद से ट्रेन के जरिए हरदोई स्टेशन पहुंची थीं.
स्टेशन से महिला आरक्षी को उनके पिता बाइक से लेकर घर जा रहे थे. तभी शहाबुद्दीनपुर गांव के पास बाइक एक काले रंग के आवारा सांड़ से टकरा गई. जिससे पिता और बेटी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर बेटी उपासना को लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.
श्याम सिंह के चार संतानों में सबसे बड़ा बेटा विमलेश दिल्ली में जॉब करता है, जबकि तीन बेटियों में 23 वर्षीय उपासना दूसरे नंबर पर थी. उपसाना घर की एकमात्र ऐसे लड़की थी जो सरकारी नौकरी पाने में सफल हुई थी. अक्टूबर, 2021 में उपासना की पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी.
उपासना कुशवाहा की असमय मौत के बाद उसके पिता, भाई, बहन, मां सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
बुलंदशहर: ‘मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति ने सात लोगों पर हमला किया’, दो की मौत
ADVERTISEMENT