UP News: उत्तर प्रदेश को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. प्रदेश के सभी जिलों में ये अलर्ट घोषित किया गया है. केरल के एर्नाकुलम में ईसाई समुदाय की एक सभा में हुए 3 धमाकों के बाद ये अलर्ट घोषित किया गया है. बता दें कि इस धमाके में 1 महिला की मौत हुई है तो वहीं कई लोग घायल हैं.
ADVERTISEMENT
यूपी में हाई अलर्ट घोषित
बता दें कि केरल में हुए बम धमाकों के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को सतर्क रहने का निर्दश दिया है. इसी के साथ यूपी एटीएस को भी अलर्ट किया गया है. एटीएस की टीमे हाल ही में मिले इनपुट को फिर से खंगालने में जुट गई हैं.
इसराइल- फलस्तीन के कार्यक्रमों पर रखी जाएगी नजर
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में इसराइल और फलस्तीन युद्ध से जुड़े हर कार्यक्रम पर नजर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों के साथ-साथ वर्चुअल जुड़ने वालों की भी पूरी जानकारी जुटाई जाएगी. दरअसल केरल में तीन दिवसीय आयोजन के दौरान हमास लीडर ने ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित किया था.
इन जिलों में है खास निगरानी के आदेश
बता दें कि कानपुर,मेरठ, वाराणसी, अलीगढ़, लखनऊ, हापुड़, बागपत, बरेली, रामपुर, आगरा समेत कई जिलों की विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं. फिलहाल पुलिस भी अलर्ट पर है.
ADVERTISEMENT