गाजियाबाद में आयोजित एक गोष्ठी में पहुंचे यूपी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद कीचड़ पार नहीं कर पाए. मंत्री जी को कीचड़ से बचाने के लिए दो लोगों ने तुंरत बोरियां बिछानी शुरू कर दीं. ये सब इसलिए किया गया जिससे उनके पांव में कीचड़ न लगे और कपड़े भी गंदे न हों. अब ये फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. ध्यान देने वाली बात है कि यूपी सरकार में मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय निषाद प्रदेश की राजनीति में गरीबों, वंचितों, दलितों और विकास के हासिए पर बैठे लोगों के लिए आवाज उठाने की खातिर जाने जाते हैं.
ADVERTISEMENT
मंत्री डॉ. संजय निषाद गाजियाबाद के मसूरी इलाके में बीते 4 जुलाई को झील के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. साथ ही यहां गोष्ठी भी होनी थी. डॉ. निषाद के पहुंचने से पहले यहां बारिश हो गई और कच्चे रास्ते पर कीचड़ हो गया. ऐसे में उनकी कार आगे नहीं जा सकी.
आखिकार डॉ. संजय निषाद को गाड़ी से उतरकर आगे बढ़ना पड़ा. आगे कीचड़ था. अब उन्हें कीचड़ में पैरों के सन जाने, कपड़े खराब होने से बचाने और फिसलने से भी बचने के लिए बोरियां बिछवाकर आगे बढ़ना पड़ा. तस्वीरों में देख सकते हैं कि इस काम में दो लोग लगे और बोरियां बिछते गए, मंत्री जी आगे बढ़ते गए.
इस तरह मंत्री जी को कीचड़ से बचाकर झील के निरीक्षण के लिए ले जाया गया. इस दौरान एक कर्मचारी मंत्री जी ऊपर छाता लगाए चलता रहा था. अब सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. लोग इसपर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. आखिर वीआईपी कल्चर का ऐसा नजारा योगी सरकार में कभी-कभी ही देखने को नजर आता है. जिसको लेकर लोग अब तरह-तरह की चर्चाओं में जुटे हैं.
आजमगढ़-रामपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत के बाद संजय निषाद ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
ADVERTISEMENT