Uttar Pradesh News : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज बनते जा रहे रिंकू सिंह ने एक बार फिर धाकड़ पारी खेली है. रिंकू सिंह ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार पारी खेली. टीम इंडिया भले ही ये मुकाबला हार गई हो पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) के बल्लेजाबी देख हर कोई उनका मुरीद हो गया है. रिंकू ने दूसरे टी20 मुकाबले में 39 गेंदों पर 68 रन नाबाद बनाए, अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं 19वें ओवर में एडम मार्करम की एक गेंद पर कुछ ऐसा किया कि वो सोशल मीडिया पर छा गए.
ADVERTISEMENT
रिंकू सिंह ने माफी मांगी
रिंकू सिंह ने बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त शॉट्स लगाए, इस दौरान उन्होंने मीडिया बॉक्स का शीशा भी तोड़ दिया. मैच के बाद रिंकू सिंह का बयान आया है, उन्होंने बताया है कि ऐसा करने में सूर्यकुमार यादव ने उनकी मदद की थी. इसके साथ ही उन्होंने शीशा तोड़ने वाले शॉट्स का भी जिक्र किया. रिंकू सिंह का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है. जिसमें रिंकू कहते दिख रहे हैं कि विकेट थोड़ा मुश्किल था. एक बार सेट होने पर मैंने शॉट्स लगाने शुरू किए. शीशा तोड़ने वाली बात को लेकर रिंकू सिंह ने कहा कि मुझे तो यह बात अभी ही पता लगी है कि शीशा टूटा है. मैं इसके लिए सॉरी बोलता हूं.
टीम इंडिया ने गंवाया मैच
बता दें कि मंगलवार को सेंट जॉर्ज क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 19.3 ओवर तक 7 विकेट खोकर 180 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश के कारण टीम इंडिया आगे नहीं खेल पाई. बाद में DLS नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 152 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने 13.5 ओवर में हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई ली है.
ADVERTISEMENT