IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है और लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने लीग में अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ की है. शनिवार को लखनऊ की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स पर शानदार जीत दर्ज की. वहीं अब केएल राहुल की टीम का मुकाबला सोमवार को चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. चेन्नई के गढ़ चेपॉक में सोमवार को जब लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम उतरेग तो उसकी नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी.
ADVERTISEMENT
चेन्नई को रहेगी इनसे उम्मीदें
बता दें कि लखनऊ और चेन्नई की टीमें अपना एक-एक मैच खेल चुकी हैं जहां पर लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 50 रन की विशाल जीत हासिल की है तो वहीं पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को लगातार तीसरे मैच गुजरात टायटंस की टीम से हार का सामना करना पड़ा. रूतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी के बावजूद चेन्नई को पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने हराया. वहीं कल के मैच में 16 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदे गए इंग्लैंड के सुपरस्टार बेन स्टोक्स और कप्तान धोनी पर सबकी नजरें रहने वाली हैं.
धोनी के इस खिलाड़ी से लखनऊ को रहना होगा सावधान
चेन्नई के लिये राहत की बात यह है कि मैच एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर हो रहा है जहां स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दस दिन पहले यहां खेले गए तीसरे वनडे में ऐसा ही देखा गया था. रविंद्र जडेजा और मिशेल सेंटनेर पहले मैच में प्रभावी नहीं रहे लेकिन यहां लय में लौटने की कोशिश में होंगे.
इसे भी पढें – पहले मैच में चला लखनऊ के 16 करोड़ वाला दांव, दिखी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
पहले मैच में लखनऊ ने उड़ाया था गर्दा
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जमकर गर्दा उड़ाया था. बल्लेबाजी में काइल मेयर्स ने 38 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेली थी. वहीं, निकोलस पूरन ने भी बल्ले से जमकर धमाल मचाया था. हालांकि, टीम कप्तान केएल राहुल से भी इस मुकाबले में एक बड़ी पारी की उम्मीद करेगी. वहीं गेंदबाजी में मार्क वुड ने पांच विकेट लेकर अपना जलवा दिखाया था. चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए इन खिलाड़ियों को एक बार फिर बेहतक प्रदर्शन करना पड़ेगा.
ADVERTISEMENT