UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड अब पड़नी शुरू हो गई है. प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर शुक्रवार सुबह कोहरे की घनी परत छाई रही. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई. हालांकि, अभी भी दिन के वक्त ठीकठाक धूप निकल रही है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 23 दिसंबर को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दिन कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज यानी 22 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, 23 दिसंबर को मौसम पूरी में बदलाव देखने को मिल सकता है. शनिवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
आज कहां-कहां पड़ सकती है ज्यादा ठंड?
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में 22 दिसंबर को जो जिले सबसे ठंडे रहने वाले हैं उनमें मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बरेली और कानपुर शहर के साथ ही गोरखपुर भी है. इन जिलों का अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
ADVERTISEMENT